डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के बच्चों ने जीता मेडल, बिलासपुर में आयोजित 19वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में
Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241230-wa03117647818472802789693-1024x574.jpg)
बिलासपुर सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन
डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के बच्चे लोग ने जीतामेडल बिलासपुर में आयोजित 19वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में बिलासपुर जिला के डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के बच्चे लोग ने जीता मेडल 9 स्वर्ण पदक,2 रजत पदक और 6 कांस्य पदक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चल रहा था कंपटीशन खेल परिषद सरकंडा रोड बिलासपुर में
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241230-wa03101796205279986332186-1024x574.jpg)
1रिया भट्टाचार्य गोल्ड मेडल2/ख्वाहिश पत्र गोल्ड मेडल3/आरुष सिंह गोल्ड मेडल 4/निशा गोल्ड मेडल5/ज्योति गोल्ड मेडल6/शिवांगी गोल्ड मेडल 7/रोहन गोल्ड मेडल 8/मयंक यादव गोल्ड मेडल 9/साहिल गोल्ड मेडल 10/अयांश सिल्वर मेडल 11/आरिफ सिल्वर मेडल 12/खुशी पत्र ब्रॉन्ज मेडल 13/प्रिंस चंद्र ब्रॉन्ज मेडल 14/हर्षिता कुमारी ब्रॉन्ज मेडल 15/श्रीकीर्ति गुप्ता ब्रॉन्ज मेडल 16/प्रत्यक्ष वाने ब्रॉन्ज मेडल 17/पीनल सिंह ब्रॉन्ज मेडल और साथ ही बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा मानवेद ,आनंद राठौर,नव्या भगत, प्रत्यूष सिंह, दिव्यांश भगत, हर्षित वर्मा, यह सारे बच्चे लोग को बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा फर्स्ट टाइम टूर्नामेंट में। इस अवसर में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने दिया बधाई प्रदीप कुमार यादव डिफेंस ताइक्वांडो क्लब संचालक कोच सूर्य प्रकाश चंद्राकर अंजलि पटेल खुशी विजय का सहयोग रहा
ने दिया बधाई सारे बच्चे लोग को
![](https://khabar36garh.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-30_17-03-49-1964730446206415356494-1024x1024.jpg)