थाना सीपत का गुण्डा बदमाश नमन वर्मा अपने एक अन्य साथी रूरू के साथ मारपीट व तोडफोड के मामले में गिरफ्तार
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
गुंडागर्दी करने वालों पर सीपत पुलिस की कार्यवाही रहेगी निरंतर जारी
गुंडा बदमाश को गंभीर धाराओं में गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1. नमन वर्मा पिता सुनिल वर्मा उम्र 19 साल निवासी बाजर पारा सीपत थाना सीपत बिलासपुर छ०ग०
2. दीपक वर्मा उर्फ रूरू वर्मा पिता खिलेश्वर वर्मा उर्फ राजू वर्मा उम्र 20 साल निवासी बाजर पारा सीपत थाना सीपत बिलासपुर छ०ग०।
सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन 23 जनवरी 2025. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के घर के पास गली माहल्ले के नमन वर्मा अपने अन्य साथी को साथ लेकर पुराने रंजीश को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये सभी एक राय होकर हाथ में रखे लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर से प्रार्थी के घर अंदर घुसकर गेट का दरवाजा को अंदर से बंद कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे इंट पत्थर से फेंकर मारा है जिससे प्रार्थी के हाथ कोहनी के पास चोंट लगा है प्रार्थी के घर में रखे स्कूटी,मोटर पंप, बिजली मीटर को तोडफोड किया है।उक्त प्रकरण में पूर्व के आरोपी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था आज दिनांक 23.01.2025 को 1.नमन वर्मा 2. दीपक वर्मा उर्फ रूरू दोनो निवासी बाजार पारा ग्राम सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सीपत पुलिस का विशेष योगदान रहा ।