खोंधरा सरपंच नें की पानी समस्या कों दूर हेडपंप मरम्मत व तालाब साफ़ सफाई हेतु और समस्याएं होंगे जल्द ही खत्म ? अंत पढ़े पूरी ख़बर Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

खोंधरा सरपंच नें पानी की समस्या हेडपंप मरम्मत व तालाब साफ़ सफाई व्यवस्था जल्द ही करेंगे दूर

खोंधरा सरपंच नें ठाना हैँ पानी की समस्या कों दूर भगाना हैँ हेडपंप तालाब साफ़ सफाई व्यवस्था जल्द ही होगा ग्रामीणों की पानी समस्याएं

मोहम्मद नज़ीर हुसैन चीफ़ एडिटर ख़बर 36 गढ़
बिलासपुर सीपत//ग्राम पंचायत खोंधरा में सरपंच एक बड़ा मिसाल पेश कर रहे हैं जहां सारे नवनिर्वाचित पंचायत के सरपंच प्रभार पाने के लिए इधर उधर दौड़ धुप कर रहे हैं वहीं खोंधरा के सरपंच सीमा प्रहलाद कुर्रे अपने कामों में लग गए हैं बहुत लंबे समय से खोंधरा कनई में पानी की बड़ी समस्या थी और सरपंच बनते ही इन्होंने सबसे पहले पानी की समस्या को दूर करने का ठाना है और तालाब में साफ सफाई गहरीकरण और पचरी निर्माण शुरू कर दिया है सरपंच कहते हैं कि प्रभार जब मिलेगा तब मिलेगा उसके लिए पीछे दौड़ने भागने से कुछ हासिल नहीं होगा पर गांव की जो समस्या है जिससे ग्रामीण जूझ रहे हैं मेरे गांव वाले जूझ रहे हैं उसको दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके कारण मै दिन-रात एक करके तालाब में साफ सफाई कराने प्रयासरत हूं और नहर में पानी आते ही तालाब को भरने का काम भी हो जाएगा वहीं खराब हुएं नलकूपों को भी मरम्मत करवा रहा हूं ताकि गांव वालों की पानी की समस्या दूर हो जाए हम जनता की सेवा करने के लिए ही गांव के सरपंच बने हैं और अगले 5 साल गांव की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे चाहे दिन हो या रात छांव हो या धूप जब तक ग्रामीणों की समस्या खत्म नहीं होंगे तब तक हम सभी पंचायत मेहनत करते रहेंगे।
