बैठक सर्व समाज एवं सर्वदलीय जनकल्याण संघ, रविवार दोपहर 11:00 बजे सीपत में ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur



क्षेत्रीय प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधिगण, ट्रांसपोर्ट व्यवसायीगण, व्यापारीगण, किसान एवं श्रमिक सभी से अनुरोध है : शत्रुघ्न लास्कर

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: सर्व समाज एवं सर्वदलीय जनकल्याण संघ, सीपत सभी क्षेत्रीय प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधिगण, ट्रांसपोर्ट व्यवसायीगण, व्यापारीगण, किसान एवं श्रमिक बंधुओं से सादर अनुरोध है कि:
दिनांक: 03 अगस्त 2025 (रविवार)
समय: दोपहर 11:00 बजे
स्थान: मंगल भवन, सीपत
एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें
1. संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव
सर्व समाज एवं सर्वदलीय सहमति से।
2. क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार-विमर्श
जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान निकालने हेतु संवाद।
आप सभी से निवेदन है कि इस बैठक में अपने कीमती समय निकालकर, अपने साथियों एवं इष्ट-मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन को सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। यह बैठक केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य और समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है।
आपके विचार, सुझाव और सहयोग इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

आइए, एकजुट होकर जनहित में सार्थक कदम उठाएं।
