ऑपरेशन मुस्कान में अपहृता को बिहार से किया बरामद नाबालिग को भगा कर किया दुष्कर्म,आरोपी अशोक को सीपत पुलिस ने किशनगंज बिहार से किया गिरफ्तार ? khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



आरोपी- अशोक कुमार राजभर पिता गया राजभर उम्र 21 साल निवासी ग्राम लोधाबाडी(ठारकुरगंज चूरली)थाना कुर्लीकोट जिला किशनगंज बिहार

आरोपी को बी एन एस एवं पाक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत :- प्रार्थी की नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पतासाजी कर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का तकनिकी साक्ष्य से पता साजी किया गया। प्रकरण के अपहृता बालिका को ग्राम लोधाबाडी(ठारकुरगंज चूरली) थाना कुर्लीकोट जिला किशनगंज बिहार से दिनांक 09.09.2025 को आरोपी से बरामद किया गया, प्रकरण के आरोपी अशोक कुमार राजभर के द्वारा , अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 65(1), 87 बीएनएस एवं पोक्सो की धारा 4, 6 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे आरक्षक प्रकाश जगत एवं महिला आरक्षक प्रीति दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
