बिलासपुर

बेलगहना पुलिस की कार्यवाही से 244 किलोग्राम गांजा बरामद,सब्जियों के साथ लाखों का गांजा छुपाकर तस्करी करते पिकअप जप्त, आरोपी मौके से हुआ फरार

ByMohammad Nazir Husain chif editor

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ न्यूज 25 अप्रैल 2023

बेलगहना पुलिस की कार्रवाई 244 किलोग्राम गांजा बरामद सब्जियों के बीच लाखों का गांजा छुपाकर तस्कारी करते पिकअप जप्त आरोपी मौके से हुए फरार

बिलासपुर_कोटा थाना क्षेत्र अंतरगत बेलगहना चौकी पुलिस ने बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही गांजे की खेप को पकड़ा है हlलंlकी पुलिस के हाथ लगने से पहले ही आरोपी वाहन छोडकर भाग निकल्ने में सफल हो गए हैं जिन्की तलाश पुलिस पिकअप वlहन के आधार पर कर रही है मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की पिकअप वाहन क्रमांक CG25 L 4895 में भारी मात्रा मैं अवैध रूप से गांजा सब्जी के बीच छिपा परिवहन किया जा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को अवगत कर उनके दिशा निर्देश पर पिकअप के आने वाले संभवित रास्ते में मोबाइल चेक प्वाइंट लगाकार चेकिंग की जा रही थी चेकिंग की भनक पाकर आरोपी अपने वlहन को उक्त रास्ते में न लाकर कुछ दूर पूर्व से ही दूसरे रास्ते ले जाकर ग्राम बर जंगल की ओर छोड़कर भाग गए मुखबीर की सूचना पर एनडीपीएस के प्रवधIनो के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन से सात बोरियों में एक-एक किलो का पैकेट बना प्रत्येक बोरी में 35 35 पैकेट भरा हुआ कुल वजनी 244 किलो 800 ग्राम एवम पिकअप वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी वाहन चालक की पता साजी हेतू वाहन मलिक के पते पर पुलिस पार्टी भेजी गई है…

Back to top button
error: Content is protected !!