आदतन नशे का काम करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने 100 नग ,नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार


chif editor
khabar 36 garh News

____________________________

आदतन नशे का काम करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने 100 नग ,नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार

बिलासपुर ( जुनैद खान ) सिविल लाइन पुलिस ने नशे के एक सौदागर आदतन नशे का काम करने वाले आरोपी आकाश कुर्रे पिता स्वर्गीय छन्नू कुर्रे , के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर 100 नग नशीले इंजेक्शन, तथा ₹4200 नगद जप्त किए हैं।
मिनी बस्ती जराभाटा निवासी आकाश कुर्रे और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस कई बार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर चुकी है पूरे परिवार का अप्राधिक रिकॉर्ड रहा है।
आकाश कुर्रे के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट को मिलाकर 10 मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की अनुशंसा की जा सकती है।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*