फ़्यूचर शाईन स्कूल के बच्चों ने पेड़ बचाओ जीवन के नारों के साथ रैली निकाल लोगो को किया जागरूक


chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur
फ़्यूचर शाईन स्कूल के बच्चों ने पेड़ बचाओ जीवन के नारों के साथ रैली निकाल लोगो को किया जागरूक ..


___________________________बिलासपुर( जुनैद खान ) राजेंद्र नगर स्थित स्कूल फ्यूचर शाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 77वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को विद्यालय के बच्चों ने शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। शहर में जुलूस निकाल जहां बच्चों ने लोगों को एक हाथ मे तिरंगा लिए दूसरे हाथ मे पेड़ बचाओ तथा जीवन बचाओ जैसे स्लोगन के पोस्टर लिए, सेव ट्री, सेव लाइफ के नारों से बिलासपुर की गलियों मे घूम घूम कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। वही आसपास के लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की खुले हृदय से सराहना की।क्योंकि इस कार्य में प्रकृति के जरिए जन सामान्य की भलाई छिपी है
स्कूल के संचालक मोहम्मद इमरान द्वारा बढ़ते शहर की वजह से पेड़ो की अंधाधुंद कटाई और पौधों की कमी से क्लाइमेट चेंज और ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं ना केवल बिलासपुर की अपितु पूरे विश्व की समस्याओं है जो की केवल जागरुकता से ही ठीक होगी उन्होंने कहा कि जैसे जैसे शहर बढ़ते जा रहा है समस्या और भी जटिल होती जा रही है। किसी भी देश में पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण, वृक्षदान अति आवश्यक है। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि अभी तो यह प्रारंभ है हम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेंगे जिसमे हमारे शहर और हमारे देश की भलाइय्या हो
___________________________वही एक तरफ जुलूस से बच्चो के दिल रखने के लिए लोगो ने बाटे वेफर, बिस्किट एवं पेंसिल
इस रैली मे विद्यालय के प्रबंधक शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा उनके कुछ अभिभावक मौजूद थे

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341