बिलासपुर

शहेशाहे छत्तीसगढ़ लुतरा में राज्य के खिदमतगारों का 2 नवंबर को सम्मान किया जाएगा

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर



शान थे वो हमारे मिल्लत के नाम था खिदमतगारों में कौम आज भी उन्हें याद करते हैं


बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज


खिदमतगारों के खिदमत पर नाज है और उनका एज़ाज करके हमें फ़ख्र महसूस होगा जिन्होंने अपनी हयाते ज़िन्दगी में कौम के लिए कई कुर्बानियां दी है अपना बेहतरीन मख़सूस वक्त दिया है, कौम के खिदमत करते हुए जो लोग आज इस दुनियां ए फ़ानी से कूच कर गए है। आज भी उनके जानिब से किए कामों का फायदा कौम को मिल रहा हैंहम ऐसी शख्सियतों की खिदमत को सलाम पेश करते है, निहायत ही मसर्रत के साथ यह इत्तेला दी जा रही है कि लुतरा शरीफ के पाकीजा सरज़मीन पर शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 65 वां सलाना उर्स के मुबारक मौके पर कौम के उन खिदमतगारों को शान ए मिल्लत का एज़ाज देने की नीयत की गई है। यह इज्जत अफजाई उनके परिवार को सौपा जाएगा
प्रोग्राम
तारीख- 2 ,नवंबर दिन- जुमेरात समय- 2:00बजे से जगह – लूतरा शरीफ दरगाह परिसर
नोट
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से नाम लिया जाएगा ऐसे खिदमतगारों का नाम व पूरी जानकारी हमारी चयन कमेटी के पास भेजें।
शहर के मोतबर इंसानों से जानकारी कि तस्दीक कि जाएगी
*चयन कमेटी कोऑर्डिनेटर
*हाजी वसीम अहमद -बस्तर संभाग-9424282586
*अतहर हुसैन -सरगुजा संभाग – 70000 78383
*आशिफ अशरफी -बिलासपुर संभाग -90746 33335
*हाजी जाहिद अहमद – दुर्ग संभाग -94252 41607
*रायपुर संभाग – शाज़ी उर्रशीद -70009 11105
*उर्स प्रबंधन कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ

Back to top button
error: Content is protected !!