लुतरा शरीफ बिलासपुर

दरगाह लुतरा में दिलीप लहरिया ने चादर चढ़ाई , क्षेत्रवासियों के लिए मांगी अमन चैन भाईचारे की दुआएं

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

दरगाह लुतरा में दिलीप लहरिया ने चादर चढ़ाई क्षेत्रवासियों के लिए मांगी अमन चैन भाईचारे की दुआएं
______________________________
लुतरा न्यूज़
सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह दरगाह लुतरा शरीफ में आज सुबह 11:00 के आसपास कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने लुतरा शरीफ दरगाह पहुंचे जहां उन्होंने चादर पेश कर सीपत मस्तूरी वासियों के लिए अमन चैन खुशहाली की दुआं मांगी गई वहीं इस दौरान बाबा साहब के आस्ताने में बैठे रहे फिर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर चर्चा किया गया दरगाह परिसर से निकलते ही खम्हरियां पहुंचे वारिष्ट कांग्रेसी नेता मोहम्मद खां (दरोगा गौंटिया) के निवास पर मुलाकात की जंहा काफी देर तक एकांत पर चर्चा की इस मौके पर,केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास,एनल धृतलहरे ,नूर मोहम्मद,प्रमोद जयसवाल,पिंटू जांगड़े,प्रमिलदास,इशाक खान,रोशन जयसवाल,बिस्मिल्लाह खान,शाकिर अहमद,अहमद मोमिन,नईम बेग,विरेंद्र लहर्षण,राजू खान,फ़ैज़ खान,संतोष गोयल,सफर खान,आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!