हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों का हुआ टीकाकरण, द्वितीय चरण में मुंबई एवं नागपुर एम्बार्केशन पॉइंट से जाएंगे

Mohammad Nazir Hussain chattisgarh

हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों का हुआ टीकाकरण
शिविर में राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद के कुल 235 हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हुआ
रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉक्टर श्रीमती रूबीना अल्वी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वाधान मे होटल एबीस ग्रीन राजनांदगांव में सन् 2024 में राज्य से द्वितीय चरण में मुंबई एवं नागपुर एम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले आज़मीने हज का टीकाकरण कराया गया। जिसमे हज यात्रियों को स्वास्थय सम्बंधित सावधानियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद के कुल 235 हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम खान, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, डॉ. श्रीमती रूबीना अल्वी, सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, शाहिद भाई, अंजुम अल्वी, हाजी रज्जाक बडगुजर,उपस्थित रहे। हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डा एन आर नवरत्न एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बी एल तुलसी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल द्वारा किया गया।