बिलासपुर

कुछ पल के लिए हमारा बचपन लौटाने युवा मितान क्लब का धन्यवाद:- नजीरूद्दीन सभापती

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

२१ जनवरी २०२३:

बिलासपुर तलापारा वार्ड २६ में युवा महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन भारी संख्या में बच्चों ने रस्सिकूद, फुगड़ी,कबड्डी,कुश्ती,रस्सीकूद जैसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया…बच्चों के बीच प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे निगम सभापती खुद को रोक नहीं पाए और खुद भी फुगड़ी करते हुए सब का मन मोह लिया…

युवा प्रतिभा के सामने आने का अवसर प्राप्त होता है।

राजीव युवा मितान क्लब को धन्यवाद कहते हुए श्री शेख़ नजीरुद्दीन ने कहा कुछ पल के लिए हमें हमारा बचपन लौटाने के लिए आपका आभार !!
RYM वार्ड क्लब अध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया की मोहल्ले में ऐसे आयोजनो से युवा प्रतिभा के सामने आने का अवसर प्राप्त होता है।आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से हाजी गय्यूर हुसैन,पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी,अब्दुल रज़्ज़ाक़ बड़े,अर्जुन सिंह,शेख़ निज़ामुद्दीन, शबाब अली,प्यारे भाई,अरशद अहमद,शबनम परवीन,गौरी यादव आदि का प्रमुख योगदान रहा।युवा महोत्सव सप्ताह में खेल की बारिकियाँ बताने एवं रेफ़री की भूमिका में सै, इंसान अली (बब्बू गुरुजी), नैशनल कॉन्वेंट स्कूल से राजू सर ने अहम भूमिका अदा की

Back to top button
error: Content is protected !!