दिल्ली की टीम ने हरदाडीह को हराकर फाइनल में कब्जा किया

मोहम्मद नज़ीर हुसैन
ख़बर 36 गढ़
हिंडाडीह भदरापारा में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन हुआ समापन
।
सीपत :— मस्तूरी विधानसभा सीपत क्षेत्र के,ग्राम पंचायत हिंडाडीह भदरापारा में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव सीपत प्रेस क्लब के संरक्षक हिमांशु गुप्ता सरपंच जितेंद्र लास्कर पूर्व सरपंच तामेश्वर श्रीवास योगेश पटेल द्वारिकादास मानिकपुरी उपसरपंच रामजी बिंझवार हरिकेश गुप्ता राकेश कुमार वीरेंद्र पाटनवार भरत धीवर उपस्थित रहे। फाइनल स्पर्धा दिल्ली व हरदाडीह टीम के बीच सम्पन्न हुआ। दिल्ली की टीम को 35 प्वाइंट लेकर प्रथम स्थान व हरदाडीह 15 प्वाइंट के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। मैच शुरुआत से ही बड़ा रोमांचक बना हुआ था । दर्शकों ने भी इनका उत्साहवर्धन करते रहे। वही तृतीय स्थान सोंठी कुंदरूनार व बम्हनीकला की टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता टीम दिल्ली को मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर की ओर से 10001 रुपए व शील्ड उपविजेता हरदाडीह की टीम को सरपंच जितेंद्र लास्कर की ओर से 7001 रुपए तीसरे स्थान पर रहे सोंठी कुंदरूनार की टीम को जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव की ओर से 5001 रुपए व चौथे स्थान पर बम्हनीकला की टीम को पूर्व सरपंच तामेश्वर श्रीवास की ओर से 3001 रुपए व शील्ड प्रदान किए गए।