बिलासपुर

बहन के साथ स्कूल आई 5 साल की बालिका को प्राचार्य ने थप्पड़ जड़ा,हटाए गए प्राचार्य, निलंबन की सिफारिश

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

बहन के साथ स्कूल आई 5 साल की बालिका को प्राचार्य ने थप्पड़ जड़ा

हटाए गए प्राचार्य, निलंबन की सिफारिश

मस्तुरी बीईओ टंडन से भी छीन लिया गया प्रभार, ईश्वर सोनवानी होंगे नए बीईओ

बिलासपुर, 21 सितंबर/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी के प्रभारी प्राचार्य श्री चितरंजन कुमार राठौर के द्वारा विद्यालय में अपने बहन के साथ आई हुई 5 वर्षीया बालिका को थप्पड़ मारा तथा बुरी तरह से डांट लगाई गई, जिससे बालिका भयभीत हो गई। इस प्रकार बिना कारण जाने अबोध बालिका के साथ सख्त व्यवहार किया जाना पाया गया।प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के उपरांत बिलासपुर जिले के कलेक्टर श्री अवनीश शरण के द्वारा तत्काल प्रभारी प्राचार्य श्री राठौर को प्राचार्य के पद से मुक्त करते हुए बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थिति देने हेतु आदेशित किया गया है। संबंधित श्री चितरंजन कुमार राठौर प्रभारी प्राचार्य मूल पद व्याख्याता के निलंबन का प्रस्ताव भी संचालक लोक शिक्षण रायपुर को अनुशंसा सहित भेजा गया है। मस्तूरी विकासखंड में इस प्रकार की घटना लगातार होने से यह स्पष्ट होता है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शिव राम टंडन का नियंत्रण नहीं है। अतः श्री शिव राम टंडन प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रभार से मुक्त करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी का प्रभार श्री ईश्वर प्रसाद सोनवानी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही को दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्पष्ट कहा है कि विद्यालय में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!