कांकेर जिला,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अस्पताल आदि शासन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
Khabar 36 Garh news chhattisgarh
क्या यही विकास है
24 Sept 2024
कांकेर न्यूज़:- छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले में सिस्टम के लाचारी की एक तस्वीर आई सामने आई है, जहां दुर्घटना में घायल को ग्रामीणों ने खाट पर लादकर नदी पार करते नजर आए. घटना नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम बिरुलेयर गांव की है, जहां घायल केयेराम को ग्रामीणों ने कंधे पर लादकर दुर्गम पहाड़ी और नदी-नालों पर पार कर 15 किमी गट्टाकार पहुंचे, जहां सरपंच व अन्य की मदद से टैक्टर व अन्य के जरिए से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल ग्रामीण का उपचार अभी भी जारी है. बताया गया कि बांस के बनाए घेरे में काम करने के लिए केयेराम बल्ली पेट में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. गांव पहुंचने के लिए सड़क व पुल नहीं होने के कारण संजीवनी वाहन का पहुंचना संभव नहीं था, लिहाजा ग्रामीणों ने खाट में केयेराम को लादकर अस्पताल पहुंचे आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अस्पताल आदि शासन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है