मस्तूरी

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा टी.बी.उन्मूलन कार्यक्रम

Khabar 36 Garh news masturi bilaspur chhattisgarh

मस्तुरी मोहम्मद नज़ीर हुसैन – निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान 2024 -25 का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा टी.बी.उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वयोवृद्ध कार्यक्रम के अन्तर्गत सविँलेंस किया जावेगा जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर में कार्यरत मितानिनो का सवेँ दल सदस्यों के द्वारा टी.बी.कुष्ठ उन्मूलन एवं वयोवृद्ध देखभाल हेतु गतिविधियों का पहला चरण 7 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 का शुभारंभ पंच श्रीमती सावित्री साहू ग्राम पंचायत जयरामनगर खैरा के द्वारा किया गया जिसमें विकासखण्ड के 449 मितानिनो का सवेँ दल के द्वारा ग्राम में गतिविधि प्रचार, प्रसार,नारालेखन कार्य, जनभागीदारी गतिविधियां, घर घर जाकर सवेँ कार्य, सूची बनाना, उच्च जोखिम टी.बी.कुष्ठ के संभावित की पहचान करना, वयोवृद्ध की समस्या की पहचान कर स्वास्थ्य शिविर (निक्षय शिविर) का आयोजन संबंधी जानकारी देना. सर्वे दल में 13 स्वास्थ्य सुपरवाइजर, 33 सीएचओ, 94 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, 456 मितानिन, 21 मितानिन प्रशिक्षकगण एवं 3 ब्लॉक समन्वयक है. विकासखंड मस्तूरी में प्रथम दिवस की सर्वे में 449 सर्वे दल द्वारा 4999 घरों की निवासरत 23270 व्यक्तियों की सर्वे किया गया. जिसमें 24 कुष्ठ का शंकास्पंद मरीज 68 टीबी के शंकास्पंद मरीज 41 पूर्व में ग्रसित टीबी मरीज 36 पहले से उपचार टीबी मरीज एवं 44 कुपोषित व्यक्ति मिले. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अनिल कुमार बीएमओ, संतोष महिलांगे बी.ई.टी.ओ.भूपेंद्र देवांगन बीपीएम, संजय सिंह बीएएम, राधेश्याम सूर्यवंशी बीडीएम, प्रखर मिश्रा, के.सी. देवांगन, भागवत साहू बी.आर.सी. मस्तुरी स्वास्थ्य सुपरवाइजर गण, सीएचओ गण, हीरालाल यादव बीसी, सुनीता मधुकर बीसी, मीना जान बीसी, मितानिन प्रशिक्षकगण एवं स्वास्थ्य मितानिन का स्थान सर्वोपरि रहा

Back to top button
error: Content is protected !!