Uncategorized

एनएसएस के तत्वाधान में मानव अधिकार एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Khabar 36 Garh news masturi bilaspur chhattisgarh

News
एनएसएस के तत्वाधान में मानव अधिकार एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


मस्तूरी मोहम्मद नज़ीर हुसैन
आज दिनांक 07.12.2024 को सांदीपनी एकेडमी पेंड्री (मस्तूरी), के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा  सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजित  कार्यक्रम में   हमारे संस्था के शिक्षक व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी गई, उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटा गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से मार्गदर्शन करने हेतू महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ.रीता सिंह एवं IQAC समन्वयक  श्री राम खिलावन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन मे कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल, सहायक प्राध्यापक संगीता साहू, सहायक प्राध्यापकगण डॉ. दीप्ति सिंह राठौर, श्रीमति श्रीति मजूमदार तथा श्री  मुकेश खुटले सहायक प्राध्यापक की सराहनीय उपस्थिति और सभी का सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!