कोरबा

शोक समाचार हाजी इस्माइल शेखानी का 95 साल की उम्र में निधन

शोक समाचार हाजी इस्माइल शेखानी का 95 साल की उम्र में निधन

कोरबा कोरबा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाईं इस्माइल शु पैलेस के संचालक हाजी मो. इस्माइल शेखानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

हाजी इस्माइल शेखानी इक़बाल शेखानी, अधिवक्ता यासीन मेमन, मो. जुनैद मेमन,मेमन जमात के अध्यक्ष मो. अमीन शेखानी एवं गुलाम मोहम्मद के वालिद थे हाजी इस्माइल शेखानी लम्बे समय से मेमन जमात के अध्यक्ष एवं संरक्षक रहते समाज से उत्थान में अपना योगदान दिया है उनका दुनिया का रुख़सत होना अपूरणीय क्षति उनके निधन पर मेमन जमात एवं मुस्लिम जमात के लोगों में शोक व्याप्त है.
[08/12, 2:54 pm] najirkhan095@gmal.Com: इन्ना लिल्लाहि व इन्ना अलैहि राजिऊन

Back to top button
error: Content is protected !!