छत्तीसगढ़ राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस

विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे गए कार्ड और प्रमाण-पत्र
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 25 दिसम्बर 2025/ पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य समेत बिलासपुर में रेलवे जोन,एनटीपीसी,हाईकोर्ट की सौगात स्व. अटल जी की देन है। उन्होंने कहा कि आज स्व.अटल जी हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं लेकिन उनके विचार हमारे बीच है और वें सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन एवं अंत्योदय के स्वप्न को मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय साकार कर रहे हैं। जिसमें जरूरतमंद लोगों को आवास,मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड के ज़रिए निःशुल्क इलाज,उज्जवला योजना,शौचालय, यह सब सुशासन और अंत्योदय के कल्याण का प्रमाण है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने अटल जी कि कविताओं का पाठ भी किया। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि स्व. अटल जी का पूरा जीवन एक विश्वविद्यालय है जिसके पठन से व्यक्ति में नैतिक मूल्य और राष्ट्रवाद ओत-प्रोत होता है। देश का गौरव बढ़ाने का काम स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। स्व. अटल जी ने दलगत भावना से ऊपर उठकर छ.ग.राज्य का निर्माण किया,यह जानते हुए भी कि राज्य में भाजपा की बहुमत नहीं हैं। विकास मूलमंत्र आधार लोकतंत्र की अटल जी की नीति पर आज पूरा देश आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि सुशासन की परिभाषा अगर किसी ने गढ़ा है तो वें स्व.अटल जी थे। 2047 तक विकसित भारत और विकसित छ.ग. का लक्ष्य हम सुशासन के रास्ते पर चलकर पूरा करेंगे। महापौर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को सबका आदर्श बताया। इससे पूर्व समस्त अतिथि एवं उपस्थित जन समूह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी,निगम सभापति श्री विनोद सोनी, निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे,पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू,पूर्व विधायक श्री चंद्रप्रकाश वाजपेयी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह,गुलशन ॠषि समेत पार्षदगण तथा हितग्राही एवं आम नागरिक उपस्थित रहें।


हितग्राहियों को कार्ड एवं प्रमाण पत्रों का वितरण
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के 54 हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्रों का वितरण,80 राशन कार्ड, पीएम स्वनिधि के 25 हितग्राहियों को ॠण का आबंटन किया गया।
अटल परिसर के लोकार्पण का प्रसारण
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर से दिए गए भाषण तथा अटल परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सभी अतिथि समेत हितग्राहियों ने देखा और सूना।
