सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का क्षेत्र क्रमांक 07 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

मंजू राजू गुप्ता : एक सच्चे जनसेवक
सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का क्षेत्र क्रमांक 07 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है l
दअरसल जनपद पंचायत का यह क्षेत्र क्रमांक 07 किसी बड़ी घटना को लेकर नहीं बल्कि इस क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास के कार्यों को लेकर चर्चा में है l
गौरतलब है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 की जनपद सदस्य श्रीमती मंजू राजू गुप्ता को अब तक के सबसे सक्रिय जनपद सदस्य के रूप में देखा जा रहा है l
अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 07 के हर पंचायत में लगातार दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना इनका एकमात्र उद्देश्य रहा है l इनके द्वारा अपने क्षेत्र के हर गांव में मूलभुत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है l
विकास के इसी सोपान में खुटरापारा, डबरीपारा, हरिजनपारा , भैरवपारा एवं बासापारा में आदि जगहों पर चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक निर्माण, शेड निर्माण, मिट्टी मुरूम का कार्य, सौंदर्यीकरण, टाइल्स फिटिंग कार्य एवं सबमर्सिबल पम्प लगाने के कार्य का भूमिपूजन कर गांव के विकास का पिटारा खोल दिया है l
बता दें कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू राजू गुप्ता अपने जनसेवा के रथ को आगे बढ़ाते हुए लगातार गांव – गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर रहे हैं l
इनकी सक्रियता और संवेदनशीलता से आज क्षेत्र क्रमांक 07 के समस्त ग्रामवासी मंजू राजू गुप्ता को सबसे चहेते जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे हैं l
सबसे खास बात यह है कि इसके पूर्व में जनपद सदस्य के रूप में राजू गुप्ता भी अपने कार्यकाल मे क्षेत्र क्रमांक 07 के ग्रामवासियों की सैकड़ों समस्याओं दूर करते हुए विकास को नई दिशा दिया l उसी तर्ज पर श्रीमती मंजू गुप्ता क्षेत्र क्रमांक 07 के ग्रामीणों की मांग और भावनाओं को समझते हुए अपने जनपद क्षेत्र में आने वाले सभी गांव के विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं l
एक सच्चे जनसेवक के रूप में इनकी सक्रियता से क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है