sipat NTPC

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर ग्राम ऊनी मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

  राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर ग्राम ऊनी मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

यातायात पुलिस डीएसपी ने सम्मान के लिए उन्हें हेलमेट व लर्निंग लाइसेंस देकर किया सम्मानित

खम्हरिया सीपत :- लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा के सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें शिवरार्थी एवं ऊनी के आसपास के युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो भी रक्तदाता थे उनको यातायात पुलिस डीएसपी ने सम्मान के लिए उन्हें हेलमेट व लर्निंग लाइसेंस देकर के सम्मानित किया गया एवं पंचायत दिवस के बौद्धिक सत्र में वक्त के रूप में हीरालाल यादव ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दिया व बलराम यादव बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया के प्राचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी है तत्पश्चात लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा के विभाग अध्यक्ष डॉ अब्दुल जावेद कुरैशी ने नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी और भूपेंद्र ठाकुर ने नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी दिया और वक्त के रूप में रामकृष्ण कैवर्त्य उपस्थित थे एवं सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अनीता यादव देव कुमार ठाकुर भूपेंद्र पाटवार नीलकंठ यादव अमित मरावी अरुण नेताम शिवनंद साहू वह शिवरार्थी के रूप में रवि जायसवाल अजय श्रीवास विनय पटेल योगेश पटेल भाग्यवान रूप सिंह शम्मी निखिल राजकुमार अनुप संजना पूजा जगत विनीता पटेल शालिनी सीमा आचल अंजु प्रतिभा अर्चना हार्दिक शिवरार्थी मितानिन पार्वती यादव देवकुमारी अमृता ठाकुर एवं अंचल के पत्रकार मोहम्मद नजीर उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!