sipat NTPC

सड़कों पर धूल राखड की भरमार, उड़ते राखंड से राहगीर व्यापारी परेशान

सड़कों पर धूल राखड की भरमार, उड़ते राखंड से राहगीर व्यापारी परेशान 

सीपत न्यूज मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- सीपत एनटीपीसी व कोल वासरी आदि गाड़ियों द्वारा राखंड, कोयला  भरी गाड़ियों के आने जाने से सड़कें मार्ग पर राखड सफेद धूल में तब्दील हो जाता है जिससे स्थानीय ग्रामवासी एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आंखों में धूल जाने से सामने आ रही गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जंहा एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं अगर समय रहते ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ भी हो सकता हैं लेकिन एनटीपीसी सीपत कोल वासरी को आम नागरिक व राहगीरों के परेशानी से कोई मतलब नहीं इसके पूर्व में कोयला राखंड से उड़ते धूल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एनटीपीसी सीपत व कोल वासरी को शिकायत किया गया था जिस पर सिर्फ कर खानापूर्ति करते रहे हैं 

Back to top button
error: Content is protected !!