भगवान रामलला की वर्षगांठ के अवसर पर बरपारा में कराया गया एक दिवसीय अखंड रामायण का पाठ

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

भगवान रामलला की वर्षगांठ के अवसर पर बरपारा में कराया गया एक दिवसीय अखंड रामायण का पाठ
सूरजपुर /प्रतापपुर गोल्डी खान की रिपोर्ट
जिले के प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दवनकरा के बरपारा में भगवान रामलला के वर्षगांठ के अवसर पर कराया गया एक दिवसीय अखंड रामायण का पाठ
ज्ञात हो कि यह अखंड रामायण का पाठ ग्राम पंचायत के स्थानीय ग्राम वासियों के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन कराया गया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास के दूरदराज ग्राम पंचायत के लोग भी अखंड रामायण पाठ को सुनने व हिस्सा बनने पहुंचे तथा प्रसाद के रूप में भंडारे का व्यवस्था भी आयोजन कर्ताओं द्वारा कराया गया तथा भगवा वस्त्र पहनकर सभी भक्तगण रात भर हजारों की संख्या में लोग अखंड रामायण का पाठ में लीन होकर झूमते रहे और ए लगातार इस गांव में दूसरा साल था जहां अखंड रामायण का पाठ धूमधाम से साउंड सिस्टम के साथ कराया जाता है ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पिछले साल 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी इसी को देखते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया अखंड रामायण पाठ गांव के मुख्य मुख्य नागरिक जिन लोगों द्वारा यह अखंड रामायण का पाठ कराया और सफल समापन किया गया उनके नाम इस प्रकार है जयकरण राजवाड़े.उदय भान राजवाड़े. रामलाल राजवाड़े. कालेश्वर राजवाड़े .शंभू राजवाड़े. सहदेव राजवाड़े. कन्त राजवाड़े. मुकेश राजवाड़े. वीरभद्र राजवाड़े .उज्जैन. तिलकधारी देवांगन. अर्जुन राजवाड़े. अरुण. राजेश देवांगन .उमाशंकर. दामोदर .नियोबोडर .राधा राजवाड़े. राजेश राजवाड़े .नरेश राजवाड़े. बृजमोहन राजवाड़े. पिंटू देवांगन . कमला रावत . चलीतर राजवाड़े .मनोज राजवाड़े .संतोष राजवाड़े .विक्की. जगदीश. शंकर बहाल. बबलू. रामधनी. विनोद राजवाड़े .अजय राजवाड़े. चंद्रिका. संजय. घरबरन .महादेव देवांगन .मुकेश देवांगन. एवं सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासियों की सहभागिता इस अखंड रामायण का पाठ कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम रही
