sipat NTPC

दर्राभांठा में सचिव नियुक्त करने जिला सीईओ को दिये आवेदन, जल्द ही नियुक्ति का दिये आश्वासन ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

वर्तमान सचिव का दो जगहों पर प्रभार होने के कारण प्रभारी सचिव के पास समय का अभाव होने के कारण ग्राम पंचायत में आम नागरिकों को शासन के योजनाओं का जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा

दर्राभांठा में सचिव नियुक्त करने सीईओ मस्तूरी को दिये आवेदन, जल्द ही नियुक्ति का दिये आश्वासन


Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur
सीपत न्यूज़ – पंचायत चुनाव संपन्न हुए महिने हों गये हैं पंचायत में कार्य की शुरुआत होते सचिव हड़ताल पर चले गए जिससे ग्राम पंचायत में कई समस्याएं हैं वहीं ग्राम पंचायत दर्राभांठा में विगत कई वर्षों से पंचायत में प्रभारी सचिव परमेश्वर सोनवानी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है वर्तमान सचिव का दो जगहों पर प्रभार होने के कारण प्रभारी सचिव के पास समय का अभाव होने के कारण ग्राम पंचायत में आम नागरिकों को शासन के योजनाओं का जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं ग्राम पंचायत दर्राभाटा काफी बड़े आबादी वाला पंचायत क्षेत्र है जहां जनसंख्या 3600 सौ लोगों की है इस को देखते हुए जल्द स्थाई सचिव नियुक्त किया जाए जिससे पंचायत का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके सरपंच एनल धृतलहरे एवं पंचगढ़ के साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्थाई सचिव नियुक्ति पंचायत के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है l

ग्राम पंचायत दर्राभांठा

Back to top button
error: Content is protected !!