sipat NTPC
सड़कें गड्ढों से भरमार और मवेशियों से सड़क जाम, गाड़ियां राहगीर हों रहे हैं परेशान, जिला प्रशासन को नहीं है ध्यान ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


Mohammad Nazir Hossain
chief editor
khabar 36 Garh news bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत/ बिलासपुर जिले में एक मात्र सड़कें हैं जो गड्ढे,धुल , कोयला राखड़ और मवेशी इन सभी से राहगीर व्यापारी परेशान है साथ ही गाडियां चलाने वाले को राखड़ कोयला धुल मवेशियों के कारण कई दुर्घटनाग्रस्त हो जातें हैं इस मार्ग पर चलने जैसा कोई स्थिति नहीं है पूरे मार्ग भर में कोयला राखड़ धुल इसके कारण आंखों शरीर में बिमारी से लोग त्रस्त है
