संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का सबने संकल्प लिया: एनल सरपंच ? Khabar 36 Garh is News bilaspur
दर्राभाटा पंचायत में बाबा भीमराव अंबेडकर की मुर्ति लगेगा किया भूमिपूजन,राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 26 नवंबर 2025: मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत दर्राभाटा स्कूल में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया इस मौके पर सरपंच एनल धृतलहरे तैयारी के द्वारा बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर जगदीश कश्यप,सफेद लाल ,लक्ष्मी केसर, सोमेश्वर नवरंग, सुजान शरण, गफूर खान, हर प्रसाद भारद्वाज ,मेलन श्रीवास ,पृथ्वीपति, जयप्रकाश ,अशोक ,टीकम चंद्राकर ,रमेश चंद्राकर ,भुवनेश्वर पटेल, राघव रात्रे, महेंद्र दास , दीपक चंद्राकर, महेंद्र रात्रे सरपंच एनल धृतलहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का सबने संकल्प लिया। आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान को अंगीकार किया था। जिसके याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है शिक्षक ,छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधी ग्रामिण उपस्थित रहे

