bilaspur

कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं,सरपंच नगोई कि शिकायत असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

मस्तूरी मल्हार फर्जी लोन की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

हरदी निवासी राजकुमारी,राशन आबंटित नहीं किया गया। वे अत्यंत गरीब महिला है और रोजी मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करती है।

           Mohmmad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 16 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।
जनदर्शन में आज मल्हार के श्री दशरथ लाल श्रीवास ने कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत की कि एसबीआई के कृषि विकास शाखा व्यापार विहार के शाखा प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी कर उनके नाम पर लोन निकाल लिया गया है। कलेक्टर ने इस मामले को लीड बैंक ऑफिसर को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। सरपंच ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत नगोई में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गांव में शराबियों के जमावड़ा होने से महिलाओं एवं बच्चों में भय व्यापत है। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को मामले को सौंपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम रसेडा, जिला जाजंगीर चांपा निवासी पायल साहू ने जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर उनकी अनुकम्पा नियुक्ति में हो रहे विलंब के बारे में बताया। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ और डीईओ को मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शहर के सुशील कुमार केंवट ने कलेक्टर से दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिए।


हरदी निवासी राजकुमारी ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा उन्हें नवीन राशन कार्ड जारी किया गया है। राशन कार्ड जारी होने के बाद आज दिनांक तक उन्हें राशन आबंटित नहीं किया गया। वे अत्यंत गरीब महिला है और रोजी मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करती है। राशन नहीं मिल पाने के कारण वे काफी दिक्कतों का सामना कर रही है। कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को मामले को सौंपा। ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन को सौंपते हुए क्षतिग्रस्त विद्युत खंभे एवं हाईटेंशन तार को चेंज करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नगोई में विद्युत पोल टूट जाने एवं हाई वोल्टेज तार की वजह से अप्रिय घटना होने की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बोड़सरा निवासी श्री अजय कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन दिलाने आवेदन दिया। इस मामले को लीड बैंक ऑफिसर देखेंगे। सकरी तहसील के ग्राम पंचायत परसदा निवासी श्री ब्रम्हानंद साहू ने ग्राम पंचायत परसदा के सचिव के खिलाफ शिकायत करते हुए आवेदन दिया कि वे मुख्यालय में नहीं रहते है और ग्राम पंचायत कार्यालय भी नहीं आते है जिससे योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!