bilaspur

Bilaspur news-भरनी के फार्म हाउस में सकरी पुलिस की रेड “55 हजार 6 सौ नगद सहित कुल 5 लाख 6 सौ का मशरूका जप्त,,7 जुआड़ी गिरफ्तार,,, ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

साइबर सेल व सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने भरनी सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस में दबिश दी


         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर — ऑपरेशन प्रहार के तहत सकरी पुलिस ने ताश पत्तियों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अपराध क्रमांक 1022/2025 के तहत धारा 4(क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 में की गई।
मुखबिर सूचना पर साइबर सेल व सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने भरनी सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस में दबिश दी। मौके से ₹55,600 नगद, 2 एक्टिवा, 1 बुलेट, 7 मोबाइल सहित कुल ₹5,55,600 का मशरूका व ताश पत्तियां जब्त की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सकरी पुलिस व एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!