bilaspur

छत्तीसगढ़ गेड़ी कलाकारों ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री शेखावत से नई दिल्ली में की मुलाकात ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 22 जनवरी / गणतंत्र दिवस समारोह 2026 नई दिल्ली के रिहर्सल कर्तव्य पथ पर आए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय संस्था लोक श्रृंगार भारती गेड़ी लोक नृत्य के 35 लोक कलाकारों के साथ फोटो खींचा कर गेड़ी में संतुलन बनाकर नृत्य करते कलाकारों का मनोबल बढ़ाया गया।  हिंदुस्तान का मनाए जाने वाला सबसे बड़ा महापर्व में सभी प्रदेश के कलाकारों की भागीदारी है जिसमें गेड़ी लोक नृत्य दल का अपना विशेष महत्व एवं स्थान है। गेड़ी लोक नृत्य दल के लोक नृत्य निर्देशक एवं लोक श्रृंगार भारती के अध्यक्ष अनिल कुमार गढ़ेवाल के द्वारा उक्त जानकारी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ की गहरी नृत्य का चयन किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!