bilaspur

ना पूछें जमाने से क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान यही है कि हम हिंदुस्तानी हैं: नीमा वस्त्रकार सरपंच

सीपत के स्कूलों में गणतंत्र दिवस की रही धूम सोठी निरतू खम्हरियां कुली उडागी में किया ध्वजारोहण  बच्चों ने बिखेरे संस्कृतियों के रंग

         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर । गणतंत्र दिवस समारोह में मस्तूरी विकासखंड सीपत क्षेत्रों के ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल सेवा सहकारी समिति बैंक व्यापारियों में देशभक्ति का जबरदस्त माहौल देखने को मिला। ग्राम पंचायत सोठी निरतू ऊडागी धनिया खम्हरियां कुली एवं सेवा सहकारी समिति सोठी, सेवा सहकारी समिति निरतू सहित विभिन्न स्कूलों में  तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सोठी निरतू ऊडागी खम्हरियां के स्कूल में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जहां परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा
हाई स्कूल सोठी में भव्य कार्यक्रम हुआ।

अतिथि के रूप में सोठी सरपंच नीमा वस्त्रकार ने गणतंत्र दिवस व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए।बच्चों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान का महत्व और शिक्षा की शक्ति को समझें आगे नीमा वस्त्रकार ने देश के प्रति भावना व्यक्त करते हुए शायराना अंदाज में कहा, ना पूछें जमाने से क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान यही है कि हम हिंदुस्तानी हैं!
क्षेत्र के स्कूलों में नन्हे-मुन्ने बच्चों की टोलियां हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाती रहीं जिससे माहौल पूरी तरह से राष्ट्रभक्ति के रंग में डूबा रहा।सेवा सहकारी समिति सोठी प्रबंधक प्रहलाद वैष्णव, अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ठाकुर! सेवा सहकारी समिति निरतू ईश्वर प्रसाद कौशिक अध्यक्ष, राजेश कुमार यादव, नागेश्वरी ठाकुर,विक्रेता रामनाथ साहू! देवेश शर्मा जनपद पंचायत सदस्य लुतरा,
ग्राम पंचायत सोठी सरपंच प्रतिनिधि गोपी वस्त्रकार, सचिव दरसराम साहू,देवेंद्र पोर्ते उप-सरपंच , प्राचार्य एन जेठे,शा पूर्व मा शाला प्रधान पाठक अनुराधा तिवारी,शा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक भारद्वाज एवं समस्त पंच गढ़ जी पी राज,लखन लाल धुलिया,राधेश्याम कश्यप, पूर्व सरपंच कुमारी बाई कुर्रे, शिवशंकर ठाकुर, रामलाल धीवर, कृष्ण कुमार ठाकुर, राजेंद्र पटेल,राम कुमार धीवर रोजगार गारंटी सहायक, आवास मित्र केशव धीवर, प्रमोद पाण्डेय,उत्तम सिंह ठाकुर, पुरूषोत्तम सिंह ठाकुर,भानू श्रीवास शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खम्हरियां के प्राचार्य शशीकिरन किंडो,हाई स्कूल निरतू के प्राचार्य खलको, सुधांशु दीवान, प्रमोद कुर्रे!आदि ग्राम वासी सहित गुरुजन व ग्रामीणों की रही मौजूदगी 

Back to top button
error: Content is protected !!