रांक ग्राम पंचायत मामला: तालाब गहरीकरण में भ्रष्टाचार लगाया आरोप, कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

शिकायतकर्ता ने सरपंच और रोजगार सहायक पर लगाया गंभीर आरोप

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत राँक मे कराए जा रहे तालाब गहरीकरण के कार्य मे भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की गई है, शिकायतकर्ता ने सरपंच और रोजगार सहायक के सहमति से तालाब गहरीकरण मे गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है

मानव अधिकार चेयरमैन बिलासपुर व शिकायतकर्ता भगत सिंह राठौर ने शिकायत मे बताया कि ग्राम पंचायत रांक ज पं मस्तूरी मे तालाब गहरी करण का काम चल रहा है जिसमे भ्रष्टाचार हो रहा है, पंचायत सरपंच और रोजगार सहायक के सहमति से तालाब गहरीकरण का काम हो रहा है जो काम नही करते है उनका भी हाजरी (उपस्थिति) डाला जाता है जो व्यक्ति काम करने के लिए तैयार है उनका पंजीयन नही हो पा रहा है, इस कार्य की निष्पक्ष जांच किए जाने पर पूरा मामला उजागर होने की संभावना है| शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग किया है|









