मनरेगा बचाओ संग्राम को सफल बनाने बनाया गया प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति, विजय केसरवानी, प्रमोद दुबे बनाए गए सदस्य khabar 36 Garh is news bilaspur


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” के सफल एवं प्रभावी आयोजन के लिए प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है।

इस महत्वपूर्ण समिति में पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विजय केसरवानी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। उनकी संगठनात्मक क्षमता, जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता एवं लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि श्री केसरवानी की सक्रिय भागीदारी से मनरेगा बचाओ संग्राम को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और मजदूरों, किसानों तथा ग्रामीण जनता के अधिकारों की लड़ाई और अधिक प्रभावी ढंग से लड़ी जा सकेगी। कांग्रेस पार्टी निरंतर मनरेगा को बचाने, मज़दूरों की मजदूरी, रोजगार और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्षरत है और आने वाले समय में यह आंदोलन प्रदेश भर में और व्यापक रूप लेगा। इस समिति में रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, भुवनेश्वर बघेल, पीसीसी के महामंत्री दीपक दुबे, विधायक कसडोल संदीप साहू, पीसीसी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, डॉ जेपी श्रीवास्तव को भी शामिल किया गया है।









