bilaspur

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh



जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में


          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर/24,जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में उत्साह से  मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम“माई इंडिया माई वोट”(मेरा भारत, मेरा वोट) निर्धारित की गई है, जिसकी टैगलाइन “इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी” है। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन व बिलासपुर आईजी श्री रामगोपाल गर्ग होंगे।


    राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम के अनुरूप कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र में नागरिकों की भागीदारी को और सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी, मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं संबंधित संगठनों के सहयोग से जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #NVD2026 हैशटैग के साथ मतदाता शपथ को साझा करें। इस आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

Back to top button
error: Content is protected !!