थाना डभरा जांजगीर मामला : स्कूल को निकली नाबालिग बालिका को गुजरात से सकुशल बरामद किया गया। Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: जिला जांजगीर चांपा के थाना डबरा का मामला दर्ज होने पर नाबालिग बालिका को गुजरात राज्य से सकुशल बरामद करने में सफलता मिली है। जिला सक्ती पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता एवं पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए एक नाबालिग बालिका को गुजरात राज्य से सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 16.01.2026 को प्रार्थिया द्वारा थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, किंतु संध्या तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर संभावित सभी स्थानों पर खोजबीन किए जाने के बावजूद बालिका का कोई सुराग नहीं मिलने पर थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना डभरा में अपराध क्रमांक के तहत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डभरा श्री कमल किशोर महतो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक श्री शिव कुमार शर्मा द्वारा गुजरात राज्य रवाना होकर सतत प्रयासों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्री शिव कुमार शर्मा एवं आरक्षक श्री महेश मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।








