bilaspur

शहीद दिवस व गांधी जी की पुण्यतिथि पर भी खुली रही मदिरा दुकानें,जमकर छलके जाम , khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

कांग्रेस ने कहा बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपैय्या, सरकार को पैसे की दरकार

बिलासपुर शहर की शराब दुकान खुली रहीं

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 30 जनवरी 2026 / बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैय्या मामला राज्य स्थापना के 25 साल बाद महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर शराब दुकानों से शराब बिक्री का होना। सवाल यह उठ रहा कि क्या सरकार पैसों के लिए इतनी मजबूर है कि शहीद दिवस व महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर भी शराब बिक़वानी पड़ रही है।
शहर व सीपत क्षेत्र में शुक्रवार 30 जनवरी को गाँधी जी की पुण्यतिथि पर भी शराब की दुकानें खुली रही। दुकानों का शटर खोलकर बेधड़क शराब बेची जाती रही, दुकानों में शराब खरीदने मदिरा प्रमियों का हुजूम लगा रहा। लोगो का कहना है कि इन 25 सालो में ऐसा पहली बार देखने मे आया कि गांधी जी की पुण्य तिथि पर भी शराब की दुकानें खुली रही…

सीपत क्षेत्र के खम्हरियां में शराब दुकान खुली रहीं

इससे भाजपा सरकार की नीति और नीयत को लेकर भी सवाल उठ रहे कि जो भारतीय जनता पार्टी तत्कालीन भूपेश सरकार में शराबबंदी को लेकर हल्ला और कांग्रेस का मखौल उड़ाती रही वही भाजपा की सरकार आज गांधी जी की पुण्य तिथि तक को नही बख़्श रही, बिलासपुर शहर व सीपत क्षेत्र की शराब दुकानों से धड़ल्ले से शराब बेची जाती रही…
आप खुद देखिये बिलासपुर व सीपत क्षेत्र की ये तस्वीरें  देशी- विदेशी मदिरा दुकान की है,,, जहा खुलेआम शटर खोलकर शराब बेची जा रही।

Back to top button
error: Content is protected !!