तेजस साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की,शोक परिवार से मिले : विधायक लहरिया ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur



प्रशासन को चाहिए कि आगे ऐसा ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं: विधायक लहरिया


Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ खम्हरियां/ पिछले दिनों झलमला नाले मे हरेली पर्व की रात हुए दर्दनाक हादसे में मासूम तेजस साहू की मृत्यु पर रविवार शाम को मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत खम्हरिया पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की इस गमगीन माहौल में उन्होंने कहा कि 3 वर्षिय तेजस साहू का इस तरह के घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। प्रशासन को चाहिए कि आगे ऐसा ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं वहीं विधायक लहरिया ने खम्हरिया पहुंचकर तेजस साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब खम्हरिया निवासी मोहनलाल उर्फ भोला साहू का परिवार शिव शक्ति पीठ उच्चभट्टी से दर्शन कर लौट रहा था। झलमला के तुंगन नाले में तेज बारिश के कारण आए उफान का अंदाज़ा न लग पाने के चलते कार बह गई थी। कार तो अगले दिन मिल गई थी, लेकिन 3 वर्षीय मासूम तेजस का शव तीन दिन बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बाबुल की झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला।
इस घटना ने समूचे अंचल को शोक में डुबो दिया था। रविवार शाम को विधायक लहरिया के साथ क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता किसान कांग्रेस नेता प्रमोद जयसवाल,अहमद अली मोमिन, राजू सुर्यवशीं, ग्राम पंचायत खम्हरियां के सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र खांडेकर,नंदू साहू,सुमित मंडलोई, मोती किशोर जयसवाल, गांव के वारिष्ट नागरिक संतोष साहू,सचिन देव बर्मन,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं नागरिक पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक लहरिया ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुल-पुलियों की समुचित मरम्मत, चेतावनी संकेत और सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएं

