बिलासपुर
ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप राजस्थान कोटा में होने जा रहे हैं 26 मार्च से लेकर 31मार्च, सीपत क्षेत्र बच्चे दिखाएंगे जौहर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
ख़बर 36 गढ़ 26-03-2023
बिलासपुर:- संस्कृति एनटीपीसी सीपत,,,,,,,ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप राजस्थान कोटा में होने जा रहे हैं 26 मार्च से लेकर 31मार्च तक जिसमें सीपत के बच्चे दिखाएंगे जौहर l इसमें 7 बच्चे का हुआ सिलेक्शन ताइक्वांड मै सीपत क्लब बिलासपुर से कल शाम को ट्रेन से राजस्थान के लिए रवाना होगी l टीम कोच प्रदीप कुमार यादव के साथ इस अवसर में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने दिया बधाई नेशनल रेफरी प्रदीप कुमार यादव ने दिया सूर्य प्रकाश चंद्राकर ने बधाई दी है l