बिलासपुर

जिला स्तरीय प्रेस वार्ता एवं पोस्ट कार्ड अभियान का पोस्टर विमोचन सम्पन हुआ कांग्रेस भवन बिलासपुर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन चीफ एडिटर


*आज दिनांक 04.04.2023 को कांग्रेस भवन में जिला ग्रामीण एवं जिला शहर युवा कांग्रेस द्वारा जय भारत सत्याग्रह पत्रकार वार्ता आयोजित कर पोस्टकार्ड अभियान लॉंच किया गया !! जिसमें राजू जयकिसन यादव (जिलाध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर), आदिल आलम खैरानी (प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस (छ.ग.), अजय यादव (अध्यक्ष, विधानसभा युवा कांग्रेस बेलतरा), उपाध्यक्ष ग्रामीण/ शहर से आशिक़ जावेद, राज चौहान, शांतनु मेश्राम, राजू सूर्यवंशी, देवेंद्र कृष्णनन, वीरेंद्र कुमार लैहर्षण (महासचिव, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर), द्वारिका लास्कर, प्रांकित यादव (महासचिव, शहर युवा कांग्रेस बिलासपुर), मेड्डी राव, प्रेम सोना, सूरज कुमार डोंगरे, राजू सूर्या, आदि युवा कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहें !!

Back to top button
error: Content is protected !!