बिलासपुर

उड़ीसा का 7 किलो गांजा रतनपुर पुलिस ने किया जप्त आरोपी गिरफ्त में

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 14 अप्रैल 2023

रतनपुर-पुलिस अधिक्षक बिलासपुर के द्वारा नशे से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही जारी करते हुए आज भारी मात्रा में गांजा मोटर साइकिल में भरकर रतनपुर होते पेंड्रा मार्ग जाने की सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतू रतनपुर से लालपुर तक पेंड्रा मार्ग में सिविल टीम मे जवान तैनत किए गए जो प्राप्त सूचना के मुताबिक एक मोटरसाइकिल लाल रंग का एचएफ डीलक्स मे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पिछे में बोरी रखा हुआ मोटर साइकिल काफी तेज रफ़्तार में जा रहा था संदेह के आधार पर घेरा बंदी कर घासीपुर के पास रतनपुर पुलिस आरोपी को रोक कर पुछताछ करने पर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था तलाशी लेने पर मोटर साइकिल के पीछे रखे बोरी पर 7 किलो ग्राम गांजा पाया गया जहां आरोपी अपना नाम किशोर मजूमदार पिता पोलिन मजूमदार उमर 38 साल निवासी एमहवी 58 बापन पाली थाना पोडिया जिला मल्कानगरी उडीसा बताया मौके पर एनडीपीएस के सम्पूर्ण कार्यवाही किया गया तथा मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछने पर ओडिशा में मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताएं जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 7 किलोग्राम एक नग टच Vivo मोबाइल नगदी रकम ₹500 घटना में प्रमुख मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के विरूद्ध प्रकरन दर्ज कर कार्यवाही कर अदालत मे पेश किया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!