बिलासपुर

पेट्रोल पंप से 40000 चोरी करने वाले दोनो आरोपियो को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan journalist khabar 36garh News



बिलासपुर– तोरवा थाना अंतर्गत बिते दिनों पेट्रोल पंप के काउंटर से हुए 40000 ₹200 की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चोरी की हुई रकम पुलिस ने बरामद कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार ढेका स्थिति राहुल पेट्रोल पंप की काउंटर से 29 अप्रैल की रात 2 चोरों ने 40000 ₹200 पर अपना हाथ साफ कर दिया था जिसकी शिकायत पेट्रोल पंप संचालक ने तोरवा थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने तत्काल पतासाजी शुरू की जहां उन्हें पता चला की घटना को चिंगराजपारा निवासी सौरभ उर्फ छोटू देवांगन और रितेश टूबो वर्मा ने ही अंजाम दिया है पुलिस जाच में यह भी पता चला की आरोपी सौरभ कुमार ने रेलवे स्टेशन से बाइक CG10EQ8194 चोरी कर उसमे अपने साथी के साथ घूम रहा था जहां रात करीब 8:00 बजे पेट्रोल डालने ठेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप पहुंचे जहां चिल्हर लेने वहां पंप के काउंटर पहुंचे जहां पम्प का कर्मचारी उन्हे चिल्लर दे कर वहां से निकल गया इसी बिच सौरव उर्फ छोटू देवांगन की नजर काउंटर के द्राज में रखे 40000 ₹200 पर पड़ी िसे लेकर वह सब की नजरों के बच वहां से फरार हो गया इधर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह सिमगा भाग गया था वहां लगतार अपने लोकेशन चेंज कर रहा था इ स बिच पुलिस को मंगलवर को चोरो के ठिकाने का पता चला जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तlर कर लिया जिनके कबजे से पुलिस ने 30000 नगद सहित चोरी की बाइक बरामद कर लिया है

Back to top button
error: Content is protected !!