बिलासपुर

चोरों के हौसले इतने बुलंद घर वालो की मौजुदगी में 50000 का नगद व सोने चांदी की गई चोरी

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news

Junaid khan journalist khabar 36garh News

चोरों के हौसले इतने बुलंद घर वालो की मौजुदगी में 50000 नगद एव सोने चांदी की चोरी

बिलासपुर_सिविल लाइन थाना क्षेत्र मसनगंज की घटना चोरों ने बनाया मकान को निशाना 50000 नगदी सहित बड़ी मात्रा में सोना चांदी के समान की चोरी प्रार्थी सत्यभामा मिश्रा ने बताया की घटना 4 माई की सुबह उनके बेटा क्रिकेट खेलने स्टेडियम चला गया था जिसका बlद वह घर में अकेली थी जो नहाने बाथरूम चली गई नहा कर वापस अपने कम में लग गई जिसके बाद जब वह लगभग 11:00 बजे बैंक जाने अलमारी खोली तो पाया अलमारी कl लाकर पहले से खुला है जिस से तोड़कर अगज्ञात चोर द्वारा उस में पर्स में रखे 50000 नगदी एव सोना चंiदी की चोरी होने का पता चला चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बकायदा चाबी जहां रहती है वहा से चाभी निकlल कर अलमारी खोल कर घटना को अंजाम दिया दिन दहाड़े घर मालिक की मौजुदगी में घर को निशानl बनाया पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज कर जाच कर रही है

Back to top button
error: Content is protected !!