बिलासपुर जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कोआर्डिनेटर मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा घृतेश से की मुलाकात

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष की महिला कांग्रेस श्रीमती सीमा घृतेष जी से मिलकर उनका हालचाल पूछा कुछ दिन पूर्व पिताजी का देहांत हो गया था जो कि उनकी आत्मा परमात्मा में लीन हो गई थी जहां चर्चा करते हुए दुख व्यक्त किए और आगामी चुनाव में बिलासपुर संभाग एवं मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति रिजर्व सीट को लेकर चर्चा की गई वहीं महिलाओं को एकजुट कर पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने एवं लोगों को एक होकर एकता के साथ काम करने और ब्लॉक में बूथ से लेकर एकजुट होकर लोगों के साथ महिलाओं को एक साथ टीम बनाकर काम करने के लिए आगामी 23 तारीख को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जी श्रीमती फूलों देवी नेताम बिलासपुर में आगमन हो रहा है उस दिन महिलाओं की बातों को प्रदेश अध्यक्ष के पास किस प्रकार रखना है महिलाओं को ब्लाक व बूथ में किस प्रकार मैनेजमेंट करना है यह सभी चीजों मुद्दों पर चर्चा किया गया साथ ही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री काका आदरणीय भूपेश बघेल व कांग्रेस की सरकार पुनः छत्तीसगढ़ में बनाना है साथ ही मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाने के लिए चर्चा किया गया