बिलासपुर

ट्रक चालक हेल्पर से लुटने वाले चारो आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36garh News

ट्रक चालक हेल्पर से लुट करने वाले चारो आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर-मस्तूरी थाना क्षेत्र में 2 दिनों पूर्व मे ट्रक चालक और हेल्पर से हुई लूट के मामले में फरार चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.5.2013 की रात 2:30 वाहन चालक सुरेश यादव अपने हेल्पर विकास कुमार को साथ लेकर गतौरा राखड़ डैम के पास से राखड भर कर रायपुर के लिए निकला था रास्ते में गतौरा के समीप पहुंचे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल मैं सावर चार लोग सामने आकार ट्रक रोक कर ड्राइवर के केबिन साइड से ट्रक में चढ़कर चाकू आड़ा कर ड्राइवर सुरेश से ₹1000 एव हेल्पर विकास से ₹800 नगद व एक सोने का लॉकेट कुल कीमत 11300 की लूट की रिपोर्ट पर अपरोक्त मामले दर्ज कर जांच में लिया गया था मामले में ACCU बिलासपुर व मस्तुरी पुलिस को मामले में तत्काल सूचना संकलन कर मामले के निराकरण के निर्देश प्राप्त हुई जानकारी एकत्रित की गई प्रार्थी वाहन चालक द्वारा उपलब्ध कराएं गए मोटर साइकिल नंबर के आधार पर आसपास पतासाजी की किया गया जो साइबर सेल से ऊपरोक्त मोटर साइकिल की जानकारी एकत्रित की गई ऊपरोक्त मोटर साइकिल खैरा गांव के पवन बघेल के भाई के नाम पर दर्ज होने की जानकारी मिली बिलासपुर महेंद्र ठाकुर व हितेश पटेल द्वारा मोटरसाइकिल लेकर जाना बताया जो संदिघ की पतासाजी गई जो घटना कर पुलिस से बचने अलग-अलग फरार हो गए ACCU टीम और मस्तूरी पुलिस टीम द्वारा स्थानिय सूचना संकलन कर संदिघ की जानकरी एकत्रित कर एक-एक कर सभी को पकड़ा गया जांच के दौरन सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई जो पहले तो घटने से इंकार करते रहे किंतु पूछ्ताछ कढ़ाई पर एक पूर्व ही सीधी किए गए साक्षी दिखाने पर यह जानकरी की इनके झूठ पकड़े गए अपराध से बच नहीं सकते अभी अपना अपना जुर्म कबुल कर लिए एव लूट की रकम आपस में बंlट लिए जिन्की निशान देही पर घटना में प्रायुक्त मोटर साइकल धारदार चाकू लुटा गया नगदी रकम कुल कीमत 11,300 बरामद कर लिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!