बिलासपुर

राज्यसभा सांसद व महिला प्रदेशध्यक्ष फूलों देवी नेताम के आगमन पर मीना आदिल कांग्रेस नेत्री ने किया स्वागत

Mohammad Nazir Husain chif editor


बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम जी के बिलासपुर आगमन होने पर कांग्रेस भवन में मीना आदिल ने किया स्वागत एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने कांग्रेश भवन में महिला कांग्रेस द्वारा रखे गए मीटिंग में कहा कि इस बार सभी महिलाओं को एकजुट होकर सारे ब्लॉक और बूथो में अपनी महिलाओं को एकजुट करके कांग्रेस का सरकार बनाना है एवं महिलाएं हर कठिन काम को अच्छे ढंग से करके काम को संभव कर सकती हैं एवं आज नरेंद्र मोदी की सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान है घरेलू चीजें गैस सिलेंडर काफी महंगी खाने के हर एक चीज दूध से दही तक में जीएसटी देना पड़ता है ऐसे अनेक समस्याएं और हम सब महिलाओं को एक होकर सारे बुथ को स्ट्रांग करके इस बार हमें कांग्रेस का सरकार बनाना है सभी महिलाओं को एक होना है एवं महिला कांग्रेस की तारीफ करते हुए आदरणीय फूलों देवी जी ने सभी महिलाओं को सम्मान देते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही में यूथ को भी लेकर साथ काम करने का चर्चा किया नेताम जी ने कहा कि जब महिलाएं राजनीति में आती है तो बहुत मेहनत करना पड़ता है बहुत समस्याओं से लड़ना होता है और एक न एक दिन अपने मुकाम पर पहुंच ही जाती हैं अगर महिला चाहे तो हर वह चीज कर सकती हैं जिसे कहते हैं कि मुश्किल है हम नहीं कर सकते हौसला हारते नहीं हैं आखिर अपने मुकाम पर पहुंच ही जाती हैं इस प्रकार हमें एक होकर हर एक महिलाओं को एक करके ब्लाक बूथ तक पहुंचा कर कांग्रेस की सरकार को बनाना है और साथ मिलकर काम करना बिलासपुर के जिला अध्यक्ष पिंकी बत्रा जी की काफी तारीफ करते हुए फुलो देवी जी ने कार्यक्रम को बहुत अच्छे तरीके से किया है इसके लिए तारीफ की काफी अधिक संख्या में महिलाओं को एकजुट घर के कार्यक्रम को बहुत अच्छे से किए हैं किए हैं

Back to top button
error: Content is protected !!