बिलासपुर
CIVIL LINE POLICE : वहान चेकिंग के दौरान मिले 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं डायमंड से बने आभूषण

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

CIVIL LINE POLICE : वहान चेकिंग के दौरान मिले 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं डायमंड से बने आभूषण
मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) बिलासपुर : जिले मे शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर बिलासपुर शहर के भीतर 14 स्थान पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया, इस दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग अभियान के दौरान टीआई की नजर एक संदिग्ध वाहन पर पड़ी. चेकिंग के दौरान वहान के भीतर से 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं डायमंड से बने आभूषण मिले, पुलिस ने मौके पर संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई पेपर नहीं दिखा पाया. पुलिस ने सोने एवं डायमंड से बने आभूषण को जप्त कर लिया है.पुलिस ने वाहन CG 11 AL 1779 को भी जब्त कर लिया है