मोपका स्थित रॉयल टाउन कॉलोनी
सरकंडा मे मृत अवस्था मे मिली शिक्षक के लाश जांच मे जूटी सरकंडा पुलिस…


मोपका स्थित रॉयल टाउन कॉलोनी
सरकंडा मे मृत अवस्था मे मिली शिक्षक के लाश जांच मे जूटी सरकंडा पुलिस…
_______________________
*जुनैद खान*
बिलासपुर /- जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका स्थित रॉयल टाउन कॉलोनी, गली नंबर दो निवासी प्रमेन्द्र कुमार सिंह 55 वर्षीय शिक्षक की घर पर अचेत अवस्था में लाश मिली है। परिजनों का दो दिनों से मृतक से संपर्क नहीं होने पर मामले का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने मृतक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के शव का पंचनामा कर लाश, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक मल्टीपरपज आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था।
जो बीते पांच साल से पत्नी से तलाक होने के बाद अलग रह रहा था। परिजनों का दो दिनों से मृतक से संपर्क नहीं होने पर मामले का खुलासा हुआ बताया जा रहा है कि लाश करीब 2 दिन पुरानी है.बहरहाल सरकंडा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
