सीपत

फर्जी हस्ताक्षर करवाकर,एक जमीन को एक ही दिन में तीन व्यक्तियों के पास बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाले  फरार आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in sipat



थाना- सीपत अप.क्र- 433/23

जिला-बिलासपुर (छ.ग.) धारा-120(बी),420,34, भादवि

फर्जी हस्ताक्षर करवाकर,एक जमीन को एक ही दिन में तीन व्यक्तियों के पास बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाम आरोपी- विष्णु साहू पिता श्याम दास साहूउम्र 35 साल निवासी मडई बजरंग चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदिका नंदनी बाई साहू उम्र 35 वर्ष पति विष्णु प्रसाद साहू निवासी ग्राम व पोस्ट मोपका (महावीर चौक) साहू मोहल्ला, थाना सरकण्डा, तहसील व जिला बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया की अनावेदक-1 भुवनेश्वरी पति विष्णु साहू 2 विष्णु साहू पिता श्याम दास साहू, दोनो निवासी ग्राम मड़ई थाना व तहसील सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 3 पार्वती साहू पति केदारनाथ साहू 4 केदारनाथ साहू पिता बलीराम साहू, दोनो निवासी ग्राम लारीपारा छेरकाबांधा, थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा छलकपट कर धोखा देकर उन्हीं के नाम पर एक आम मुख्तियार जालसाजी से बनाकर बहला फुसलाकरकर तहसील बिलासपुर में बंटवारा के संबंध में चल रहे अन्य लंबित प्रकरण पर अधिवक्ता बदलना है कहकर आम मुख्तियार पंजीयन करा कर उक्त धोखाधड़ी से तैयार की गई मुख्तियारनामा के आधार पर आवेदिका के पति विष्णु प्रसाद साहू के स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि मौजा उच्चभट्ठी प.ह.नं. 14 रा.नि.मं. बेलतरा तहसील व जिला बिलासपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 1221/8 रकबा 1.4084 हेक्टेयर भूमि को एक ही दिन में तीन व्यक्तियों के पास अनावेदकगण द्वारा बिक्री बयनामा निष्पादित कराकर लगभग 1263500रूपये का धोखाधडी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर विशेष टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही जो प्रकरण के उक्त आरोपी को आज दिनांक 08.09.203 के 10.30 बजे गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान सउनि शिव सिंह बक्साल ,सउनि गोपाल खांडेकर, आर बबलू बंजारे शरद साहू, अभिषेक पटेल की विशेष भुमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!