पुलिस चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 44 लाख रुपये किमती 63 किलो चांदी जप्त


khabar 36 ghar news in bilaspur
*पुलिस चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 44 लाख रुपये किमती 63 किलो चांदी जप्त …
————————

{ मोहम्मद जुनैद खान }-बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस को भी काफी बड़ी मात्रा में 63 किलो चांदी के जेवर बरामद करने में सफलता मिली है। बरामद चांदी के जेवर की कीमत 44 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सफलता आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा वाहनों की गहन जांच बाबत दिए गए निर्देश के कारण मिली है।
————————
पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उत्तम साहू और उनकी टीम को यह बड़ी सफलता मिली है।
————————
इस मामले में पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई है कि सिटी कोतवाली पुलिस को आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति से 1781 जोड़ी पायल और 149 नग चांदी की चेन बरामद करने में सफलता मिली है। इस जप्त हुई चांदी का वजन 63 किलो और कीमत 44 लाख बताई गई है। बिलासपुर में गोंडपारा के सीताराम मंदिर के पास जिस व्यक्ति से यह चांदी जप्त की गई है।
————————
उसने पूछताछ में बताया कि वह चांदी के जेवर को उत्तर प्रदेश के मथुरा से बिक्री करने के लिए बिलासपुर में लेकर आया हुआ था। लेकिन पुलिस के द्वारा पूछने पर उक्त जेवर के संबंध में किसी भी प्रकार के कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया इस पर पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
————————
44 लाख की चांदी जप्त करने जैसी सफलता में सिटी कोतवाली निरीक्षक उत्तम साहू सहायक उप निरीक्षक गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक बलराज सिंह विजय शर्मा और आरक्षक गोकुल जांगड़े नूरुल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी व रंजीत खाण्डे का विशेष योगदान रहा है