विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चो ने हिंदी दिवस पर बच्चों ने रैली निकाल व नुक्कड़ सभा कर हिंदी भाषा की महत्ता को बताएं
विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चो ने हिंदी दिवस पर बच्चों ने रैली निकाल व नुक्कड़ सभा कर हिंदी भाषा की महत्ता को बताएं
News
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन),,,, हिंदी दिवस पर विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चों ने रैली निकालकर और स्लोगन के साथ हिंदी की महत्व को बताएं l सर्वप्रथम स्कूल से रैली निकालकर नवाडीह चौक में नुक्कड़ सभा कर आम लोगों को हिंदी की विशेषता वह गरिमा को बच्चों ने भावार्थ प्रकट किया लोगों ने भी बच्चों की इस संदेश को बड़े ही ध्यान से सुना और उनकी प्रशंसा की l हिंदी दिवस पर प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी ने बच्चों को संदेश दिया कि जीवन में हमें आगे बढ़ाने के लिए अंग्रेजी के साथ हिंदी की गरिमा और महत्व को बनाए रखना जरूरी है शिक्षा नौकरी व अन्य स्थानों पर इसकी महत्ता को कम आकी नहीं जा सकती हमें अपनी हिंदी भाषा पर गर्व है l रैली में हाई स्कूल बच्चों के साथ शिक्षकगण पूनम मंडल टी एम नील्शा ओपी यादव विमल तिवारी संजय मिश्रा काजल सहित शिक्षक गण उपस्थित है