बिलासपुर

भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीगढिय़ो का स्वाभिमान बढ़ा – डॉ जायसी

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

ख़बर 36 गढ़

छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा एवं खेल को आगे लाने का प्रयास किया है, जिसमें गांव गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रेमचंद जायसी ने कहा की जब से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया बेटा माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार है , तब से छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा एवं खेल को आगे लाने का प्रयास किया है, जिसमें गांव गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल फुगड़ी गिल्ली डंडा कबड्डी का आयोजन हो रहा है,

आज इटवा गाव की बेटियों द्वारा सुंदर कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया गया,जो की दर्शकों का मन मोह लिया, ना केवल छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से बल्कि ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता देखने को मिला है, सही मायनों में कहा जाए कि ग्रामीण सामाजिक समरसता के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि देखने को मिला है, कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ बनने के 22 साल बाद छत्तीसगढ़िया वाद और उनका आत्मसम्मान बड़ा है, इस अवसर पर अंचल के समस्त ग्रामवासी खेल प्रेमी को बधाई देता हूं, एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, कार्यक्रम में अशोक राजवाल जी युवा कांग्रेस नेता, अमृत राठौर जी अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी मस्तूरी, विनोद सिंह ठाकुर जी अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी मस्तूरी, पुत्तन दुबे जी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कांति कुमार साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत वेद परसदा, संतोष निर्णेजक जी उप सरपंच ग्राम पंचायत वेद परसदा, अन्नु करियारे जी, निखिल जायसवाल जी, जगदीप केवट जी, अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, जागेश्वर मरावी जी,

एवं आयोजन समिति के प्रदीप कुमार जी, सुरेश निर्णेजक जी, लक्ष्मण पटेल जी, विकास निर्णेजक, जय लाल पटेल, शिव प्रसाद साहू, गोपाल पटेल, फिरंगी लाल, रामसत्ता निर्णेजक, युवा साथी एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए!

Back to top button
error: Content is protected !!