कोरबा

KORBA NEWS : कटघोरा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिला 290000/- रू नगद

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

KORBA NEWS : कटघोरा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिला 290000/- रू नगद



मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) कोरबा : कटघोरा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर अवैध गतिविधियाँ पर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था जिस पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी महोदय कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 21.10.2023 को चकचकवा बाईपास मेन रोड कटघोरा के पास वाहन चेंकिंग के दौरान सुनील कुमार शर्मा पिता कामेश्वर शर्मा उम्र 50 साल साकिन न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा छ०ग॰ के द्वारा कार कमांक सीजी 12 बीआर 9362 से नगदी रकग 2,90,000 ( दो लाख नब्बे हजार रूपये ) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को धारा 102 जाफौ के अंतर्गत गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही किया गया है आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेंकिंग की जा रही है

Back to top button
error: Content is protected !!